Shoaib Malik Slams Ramiz Raja over retirement suggestion | वनइंडिया हिंदी

2020-04-09 197

Pakistan all-rounder Shoaib Malik sent a hilarious retirement message to former captain and renowned commentator Ramiz Raja. This comes after Ramiz said that Malik and veteran all-rounder Mohammad Hafeez need to retire from international cricket. “Yes Ramiz bhai agreed. Since all 3 of us are [at] the end of our careers let’s retire gracefully together – I’ll call and let’s plan this for 2022?” Malik said on Twitter.

जिस तरह भारत में एमएस धोनी के सन्यास लेने पर आए दिन मीडिया और पूर्व क्रिकेटर कयास लगाते रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व क्रिकेटर्स भी इस मामले में कम नहीं हैं. मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक के पीछे ही पड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होती रहती है. कि आखिरकार कब शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहेंगे. इस लिस्ट में एक नाम रमीज रजा का भी है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर रमीज रजा ने दरअसल, हफीज और मलिक को संन्यास लेने की सलाह दे डाली.

#ShoaibMalik #RamizRaja #Pakistan